मंगलवार, 25 अक्टूबर 2011

"एक नज़र देखो तुम"


एक नज़र देखो प्रिये,

रौशन चराग कर दो तुम ,

हर तमस हर लो तुम ,

दिल माहताब कर दो तुम,

हँस के पूछ ना लो हाल मेरा,

दिल शादाब कर दो तुम,

कल हो ना हो,

आज ही हसीँ जहाँ कर दो तुम !!

10 टिप्‍पणियां:

  1. नैन सो नैन नहीं मिलाऊँ...जो मिलाऊँ तो बात बन जाए...

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब ..
    .. आपको दीपोत्‍सव की शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  3. एक नज़र देखो प्रिये,

    रौशन चराग कर दो तुम ,

    हर तमस हर लो तुम ,

    दिल माहताब कर दो तुम,
    वाह... सुन्दर दिवाली... आपको दीपावली की
    हार्दिक शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  4. एक नज़र देखा तो पेड भी नारी दिखने लगी :) दीपावली की शुभकामनाएं॥

    जवाब देंहटाएं