मंगलवार, 15 नवंबर 2022

लाल फ्रॉक वाली लड़की

गुझिया जैसी आंखें

मिश्री जैसी बातें

रेशम से बाल

नपी तुली चाल


आत्म विश्वास की निगाहें

गुज़रें तो महक जाए राहें

न मुस्कुराएं तो खूबसूरत

मुस्कुरा दें तो बला की खूबसूरत


दिल तो किया 

लिख दें ये इबारत

हाँ तुम इत्र हो इत्र हो

बस इत्र ही हो।