लखनऊ का मिजाज़
---------------------------
आज ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल है। यूँ तो प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का दिन होता है, उन्हें स्मरण करने और उनकी कृपा के पात्र बनने के लिए , परन्तु ज्येष्ठ माह के सारे मंगलवार विशेष होते है, ऐसी मान्यता है।
विद्वान लोग, आचार्य, ज्योतिषाचार्य, गणितज्ञ, वेदज्ञ इन समस्त मान्यताओं, ग्रह नक्षत्रों, दिन काल के विषय मे जानते है और उससे हम सभी को अवगत कराते रहते है।
मान्यताएं आस्था का function होती है और आस्था नितांत मौलिक और व्यक्तिगत domain का विषय होता है, उस पर जब तक सामाजिक रूप से किसी दूसरे की स्वतंत्रता में बाधा न हो रही हो तब तक वाद विवाद अथवा तर्क कुतर्क नही करना चाहिए।
धार्मिक विश्लेषण में अगर न भी उलझा जाए तो आज के दिन और पूरे ज्येष्ठ माह में जिस उमंग ,उत्साह ,स्नेह और उदारता से यहां लखनऊ के लोग भंडारा करते है , वो सच मे प्रशंसीय और अनुकरणीय होता है।
पूरे लखनऊ शहर में , क्या गली और क्या मुख्य मार्ग , सभी जगह कदम कदम पे इन भंडारों के दृश्य नजर आ जाते। पूड़ी , कद्दू की सब्जी और नुक्ती यह मुख्य और न्यूनतम व्यंजन है जो खिलाया जाता , इसके अतिरिक्त अब मीठा शर्बत, कोल्ड ड्रिंक और आइस क्रीम भी प्रचलन में आ गया है।
महिलाएं भी इन भंडारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है और इस भयंकर गर्मी में , पसीने से चुहचुहाते हुए भी चेहरे पर मुस्कान लपेटे दोनों हाथों से खिलाने में मगन दिखाई पड़ती हैं।
टीका टिप्पणी के उद्देश्य से कुछ लोग ऐसे आयोजन को लेकर साफ सफाई की बात, खाना बनाने के तौर तरीके को लेकर, बहुत पास पास भंडारे को लेकर और न जाने क्या क्या आपत्ति करते है और फिर करेंगे।
ऐसे लोगो के लिए बस इतना कहना है कि जो ऐसे आयोजन करते है , उनके बारे में दो मिनट सोचिए कि वह किसी सफलता से प्रेरित हो या किसी सफलता की कामना में या निस्वार्थ भाव से यह सब करते है। उनके लिए तो हमे कृतज्ञ होना चाहिए कि वे ऐसा कर रहे हैं।
"आप जो आज स्वस्थ सफल और खुश है न , यह जान लीजिये और मान भी लीजिये कि आपके शुभचिंतकों ने , माता पिता ने भी न जाने कितने अवसरों पर आपके भविष्य के लिए कितनी प्रार्थना, मनौतियां और व्रत किये होंगे।"
"बचपन मे गणित में अक्सर माना कि मूलधन क है , यह मान कर गणना प्रारम्भ करते थे और अंत में काल्पनिक क का मान ज्ञात कर लेते थे" बस यही मान लेना ईश्वर को , मान लेना ख़ुदा को, मान लेना किसी अपने को, मान लेना किसी की चाहत को , मान लेना किसी की मोहब्बत को , आखिर में उस माने हुए काल्पनिक तथ्य का मूल्य और अस्तित्व ज्ञात भी करा देता है और सिद्ध भी कर देता है।
......और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै।
#बड़ामंगल
---------------------------
आज ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल है। यूँ तो प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का दिन होता है, उन्हें स्मरण करने और उनकी कृपा के पात्र बनने के लिए , परन्तु ज्येष्ठ माह के सारे मंगलवार विशेष होते है, ऐसी मान्यता है।
विद्वान लोग, आचार्य, ज्योतिषाचार्य, गणितज्ञ, वेदज्ञ इन समस्त मान्यताओं, ग्रह नक्षत्रों, दिन काल के विषय मे जानते है और उससे हम सभी को अवगत कराते रहते है।
मान्यताएं आस्था का function होती है और आस्था नितांत मौलिक और व्यक्तिगत domain का विषय होता है, उस पर जब तक सामाजिक रूप से किसी दूसरे की स्वतंत्रता में बाधा न हो रही हो तब तक वाद विवाद अथवा तर्क कुतर्क नही करना चाहिए।
धार्मिक विश्लेषण में अगर न भी उलझा जाए तो आज के दिन और पूरे ज्येष्ठ माह में जिस उमंग ,उत्साह ,स्नेह और उदारता से यहां लखनऊ के लोग भंडारा करते है , वो सच मे प्रशंसीय और अनुकरणीय होता है।
पूरे लखनऊ शहर में , क्या गली और क्या मुख्य मार्ग , सभी जगह कदम कदम पे इन भंडारों के दृश्य नजर आ जाते। पूड़ी , कद्दू की सब्जी और नुक्ती यह मुख्य और न्यूनतम व्यंजन है जो खिलाया जाता , इसके अतिरिक्त अब मीठा शर्बत, कोल्ड ड्रिंक और आइस क्रीम भी प्रचलन में आ गया है।
महिलाएं भी इन भंडारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है और इस भयंकर गर्मी में , पसीने से चुहचुहाते हुए भी चेहरे पर मुस्कान लपेटे दोनों हाथों से खिलाने में मगन दिखाई पड़ती हैं।
टीका टिप्पणी के उद्देश्य से कुछ लोग ऐसे आयोजन को लेकर साफ सफाई की बात, खाना बनाने के तौर तरीके को लेकर, बहुत पास पास भंडारे को लेकर और न जाने क्या क्या आपत्ति करते है और फिर करेंगे।
ऐसे लोगो के लिए बस इतना कहना है कि जो ऐसे आयोजन करते है , उनके बारे में दो मिनट सोचिए कि वह किसी सफलता से प्रेरित हो या किसी सफलता की कामना में या निस्वार्थ भाव से यह सब करते है। उनके लिए तो हमे कृतज्ञ होना चाहिए कि वे ऐसा कर रहे हैं।
"आप जो आज स्वस्थ सफल और खुश है न , यह जान लीजिये और मान भी लीजिये कि आपके शुभचिंतकों ने , माता पिता ने भी न जाने कितने अवसरों पर आपके भविष्य के लिए कितनी प्रार्थना, मनौतियां और व्रत किये होंगे।"
"बचपन मे गणित में अक्सर माना कि मूलधन क है , यह मान कर गणना प्रारम्भ करते थे और अंत में काल्पनिक क का मान ज्ञात कर लेते थे" बस यही मान लेना ईश्वर को , मान लेना ख़ुदा को, मान लेना किसी अपने को, मान लेना किसी की चाहत को , मान लेना किसी की मोहब्बत को , आखिर में उस माने हुए काल्पनिक तथ्य का मूल्य और अस्तित्व ज्ञात भी करा देता है और सिद्ध भी कर देता है।
......और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै।
#बड़ामंगल