शुक्रवार, 27 मार्च 2020

"लॉक डाउन....."

लॉक डाउन
------------
लॉक डाउन होंठों पे क्यों,
लबों पे हँसी आने दो,
लफ़्ज़ों को आपस मे,
 घुल जाने दो।

लॉक डाउन निगाहों में क्यों,
नज़रों में शोखी आने दो,
नज़र से नज़र मिलाने दो,
काजल को बादल में घुल जाने दो।

लॉक डाउन बातों में क्यों,
कुछ सुनो कुछ सुनाने दो,
कानों में मिश्री घुल जाने दो,
बातों को दिल तक जाने दो।

लॉक डाउन रिश्तों में क्यों,
जी को जी भर रो लेने दो,
रिश्तों को आंसुओं से धुल जाने दो,
रिश्ते ही जीवन है इन्हें जी जाने दो।


बुधवार, 18 मार्च 2020

"काश......"

लफ्ज़ मेरे वो,
कुछ खास न थे,
वो ठिठके जब,
ठहर तुम ही गये होते।

अश्क थामे रहा ,
लबों पे ,तबस्सुम से,
निगाहें मिला लेते गर तुम,
दो चार ढल तो गये होते।


रविवार, 15 मार्च 2020

" मचान लबों का ...."



पन्नों में दबे गुलाब जब तब महक उठे,
सीने की धौकनी से उसे जब भी साँसे मिली।

एक शायर कसमसा रहा था अरसे से किताब में,
तेरे लबों का मचान पा वो आसमान छू गया।

"बारिश लबों पे ....."



मुस्कुराये जरा क्या वो जब,
लबों पे उनके बारिश हो गई।
बारिश का एक कतरा ठहरा जब,
लब उनके फिर इंद्रधनुषी हो गये।
लबों के हाशिये पे ठहरे भीगे लफ्ज़ ,
एक अनकही कहानी पूरी कह गये।

"वायरस...."


कोविड 19

ध्यान रहे ,कहीं यहां वायरस न हो। इस बात का एहतियात बरता जा रहा सब जगह। अब वायरस दिखता तो है नही , परन्तु यह मान कर कि वो कहीं भी हो सकता है , उसके होने से बचने के उपाय किये जा रहे।

ईश्वर भी कहीं दिखते नही। अगर हम बस इतना सा मान लें कि  कहीं हमारे आसपास ईश्वर न हो और सब देख रहे हों तो शायद हम गलत काम भूल से भी न करें।

#एक #विचार।