मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

" एक सिंदूरी सी शाम......."


एक सिंदूरी सी शाम थी,
कुछ उजली सी यादें थीं,
सामने समंदर था किनारा था,
रेत थी भर नज़र नज़ारा था,
लहरें उमड़ती पास उसके आती,
दौड़ती पकड़ती वह उन्हें पांव से,
पर लहरें ठहरी कब कहाँ,
उन्हें तो जाना होता वापस न,
किनारों से कर किनारा,
फिर समंदर में ही शायद,
प्यार भी उसका लहरों सा,
आवेग इतना पर ठहरा कभी न,
आती लहरों पर जाती लड़की
या शायद एक नौका क्षितिज पर।

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

"क्या लिखा मेरे लिए........"


सवाल उसका,
क्या लिखा मेरे लिए,
अश्क अश्क स्याही किया
सिर्फ उसके लिए,
सफों पर उसका,
ज़िक्र जब भी किया,
लफ़्ज़ों ने लफ़्ज़ों से,
इश्क कर लिया,
भूल न पाऊँ अब,
कुछ वो ऐसा कर गया,
सीने में मेरे,
दिल अपना धर गया,
सब्र से पी रहा था,
ज़हर जिंदगी का,
अमृत सा कहर,
वह निगाहों से कर गया।

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

" कितनी शामें बीत गई यूं......."


सो लो न आज कांधे पर,
अरसा हुआ सहारा लिए,
कुछ सांसे तुम्हारी हो,
कुछ बीच मे हमारी हो,
थाम अंगुलियां यूं हथेलियों में,
कह जाओ सब वो ख्वाब अपने,
कितनी शामें बीत गई यूं,
बेचैनी में तब्दील हुए।