बालकनी अमूमन घर की वो जगह होती है, जो सभी को बहुत पसंद होती है। एक तो बालकनी खुद ही लटक कर आगे टंगी होती है घर के ,ऊपर से उस पर और आगे लटक कर टाइटैनिक के हीरो जैसा मजा लेने का सुख ही अलग होता है।
बालकनी से चारों ओर भरपूर नज़र जाती है। किसी को आते या जाते देखना हो तो दूर तलक आंखे चिपक सा जाती है उस के साथ और न देखना हो तो नज़रंदाज़ करना भी बहुत आसान होता है।
बालकनी का दिल और दायरा भी बहुत बड़ा होता है।जिस भी कमरे या बरामदे के सामने यह बनी होती है वहां उतने ही लोग बड़े मजे से आ जाते है जितने उस कमरे के अंदर आ सकते हैं या कभी कभी उससे भी ज्यादा।
मोहल्ले की बालकनियाँ आपस मे मिलकर इंद्रधनुष सा भी खिला जाती है अक्सर।
घरों के बीच की जमीनी दूरी भले ही ज्यादा हो पर बालकनी के रास्ते होकर यह दूरी लगभग शून्य सी हो जाती है और ऐसा लगता है जैसे बिल्डिंग भी लहरा कर एक दूसरे को आगोश में लेने को तत्पर रहती है।
अब अगर स्ट्रीट लैम्प भी बालकनी के सामने हो तो लगता है जैसे गंगा नदी के घाट पर पांव पसारे बैठे हों नदी में और तैरता हुआ एक जलता दिया वहीं आकर टिक गया हो।
"अलग अलग रोशनी के मायने भी अलग अलग होते हैं
"मोहब्बत के किस्सों में बालकनी वैसे अक्सर आखिर में उदास ही हुई है।"