सोमवार, 27 सितंबर 2021

तकिया

 'तकिया' का आविष्कार जिसने भी किया हो वह सदा स्मरणीय रहेगा।


आधी तकिया मिले तो प्यार है

पूरी मिल जाये अधिकार है


बीच मे आ जाये तो तकरार है

एक जब न  दिखे तो इनकार है


तकिया जब कभी बनी दीवार है

बाहों का तकिया फिर मनुहार है।


#तकिया