सोमवार, 13 अगस्त 2018

" खरोंच ....."


वास्ता रोज़ ही होता है,
गुफ़्तगू मगर नही होती।
जुगनू तो मचलते रोज़,
मगर रोशनी नही होती।
मुख्तलिफ अंदाज़ उनके,
मुख्तसर सी ज़िन्दगी अपनी।
दुआओं में तो रखते खूब,
कहर भी वो मेरे नाम करते।
मोहब्बत की खरोंच सारी अब,
जिस्म पे मेरे सरेआम कर दी।