जी, कुछ कहना है तुम से | इस पर वे हमेशा की तरह शिकायत और उलाहना भरे अंदाज़ में चहकी , फिर 'जी' लगाया आपने | मैंने कहा , मैं तो कब से 'जी' लगाए बैठा हूँ, पर तुम्हारा "जी है कि मानता नहीं" | क्या मतलब इसका ,उसने पूछा | मैंने कहा, 'जी' का अर्थ दिल होता है , अब जब तुमसे दिल लगा लिया है फिर तो नाम से भी 'जी' लगाना पडेगा न, और तुम कहती हो कि 'जी' मत लगाइए |
मेरा 'जी' तो तुमसे लग गया है और तुम्हारे नाम से भी, फिर बिना 'जी' लगाये बात कैसे करें | कोई किसी से बिना जी लगाए बात कर भी कैसे सकता है ,और मेरा 'जी' तो तुम्हारी बातें सुनने को ही बेक़रार रहता है । दिल तो करता है कि तुम्हें 'जी सुनो जी' कह कर पुकारा करूं | इसी बहाने मेरे 'जी' के बीच तो रहोगी तुम | खिलखिलाते हुए वे बोली , "जी आप भी एकदम वो हैं जी" |
इतना सुनना था कि मैं 'जी ही जी' में जी उठा | अब तो मुझे उनकी हर अदा हर हरकत में अपना 'जी' नज़र आता है और 'जी ही जी' में मेरा 'जी' उनके 'जी' को अपना मान बैठा है । अब "मेरा जी उनके ही पास है" और उनके सिवाय किसी के साथ मैं 'जी' लगाता भी नहीं ।
"नाम के साथ इसीलिए जी लगाते हैं शायद कि, जिससे स्नेह या प्यार करना हो अथवा सम्मान करना हो उसके साथ जी लगा दो बस । और एक बार जी लग जाए फिर तो ईश्वर भी मिल जाते हैं |"
इसे 'जी' का जंजाल भी कह सकते हैं ।
"नाम के साथ इसीलिए जी लगाते हैं शायद कि, जिससे स्नेह या प्यार करना हो अथवा सम्मान करना हो उसके साथ जी लगा दो बस । और एक बार जी लग जाए फिर तो ईश्वर भी मिल जाते हैं |"
इसे 'जी' का जंजाल भी कह सकते हैं ।
बहुत ही शानदार पोस्ट.... इतने कम शब्दों में अफेक्शन को बहुत ही खूबसूरती से डेपिक्ट किया है आपने.. ऑल द सम इन जिस्ट ... आई फेल्ट दी पोस्ट ईज़ वैरी नाईस एंड टची टू.. वैसे तो हम लोग घर में जी लगाने के लिए यूज्ड टू हैं...बट इन पर्सनल रिलेशन .. ईट फील्ज़ द कोज़िनेस एंड द दीप्नेस ऑफ़ लव.. थैंक्स फॉर शेयरिंग..
जवाब देंहटाएंबहुत ही शानदार पोस्ट.... इतने कम शब्दों में अफेक्शन को बहुत ही खूबसूरती से डेपिक्ट किया है आपने.. ऑल द सम इन जिस्ट ... आई फेल्ट दी पोस्ट ईज़ वैरी नाईस एंड टची टू.. वैसे तो हम लोग घर में जी लगाने के लिए यूज्ड टू हैं...बट इन पर्सनल रिलेशन .. ईट फील्ज़ द कोज़िनेस एंड द डीप्नेस ऑफ़ लव.. थैंक्स फॉर शेयरिंग..
जवाब देंहटाएंआप दो जी कहाँ से लायेंगे, और कहीं वे अपना नाम निकाल कर ले गयीं तो जीजी ही शेष रहेगा..
जवाब देंहटाएंहा हा हा , सही कहा आपने ,ध्यान रखेंगे |
हटाएंवाह जी वाह ...आज पता चला नाम के साथ "जी " क्यों लगाते हैं और एक बार जी लग जाए फिर तो ईश्वर भी मिल जाते हैं...
जवाब देंहटाएंजी बहुत ही अच्छी और सच्ची बात कही है ..
जवाब देंहटाएंमै भी बात करते समय नाम के साथ जी लगाती हूँ
"नाम के साथ इसीलिए जी लगाते हैं शायद कि, जिससे स्नेह या प्यार करना हो अथवा सम्मान करना हो उसके साथ जी लगा दो बस । और एक बार जी लग जाए फिर तो ईश्वर भी मिल जाते हैं |"
और ये बात तो एकदम परफेक्ट है आपकी...
बहुत शानदार और मजेदार पोस्ट....
:-)
'जी' लगाने का यह अंदाज़ अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंप्रवीण जी बात में दम है :) खतरा तो है :):).
जवाब देंहटाएंमजेदार लिखा है.
'जी शिखा जी '
हटाएंकितने G से भला होगा???? 3G .. 2G ????
जवाब देंहटाएंकृपया स्पष्ट करें???
:-)
सादर
अनु
' जी एक ही जी काफी है जी '
हटाएं"जी" के बारे में अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएंबहुत मज़ेदार लिखे हैं सर!
जवाब देंहटाएंसादर
JIgra se JIhwa tak JIla diya aapke lekh ne shrimaan JI.....
जवाब देंहटाएंवाह जी वाह .... क्या बात कही.... मेरी कविता भी यही कुछ कह रही है | ये जी जी का जंजाल ही है |
जवाब देंहटाएंजी लग जाने से ईश्वर मिल जाते हैं और खुद का जी मंदिर बन जाता है |
जवाब देंहटाएंआपके जी से लिखी पंक्तियां हमारे जी को छू गई |