मिलेगा एक नया कैनवस,
और समय का,
भर लें इसपे मनचाहे,
रंग उमंग और तरंग,
हो तूलिकाएं भरी,
जोश उत्साह और विश्वास से,
जो त्रुटियां हुईं,
पिछले पन्नों पर समय के,
उनकी चुभन को,
बना लें अपना प्रहरी,
अपनी भावनाओं और कॄत्यों का,
त्रुटियां हों यह त्रुटि नहीं,
वही त्रुटि हो दुबारा है त्रुटि यही,
प्रभु चाह रहे कुछ कर जाएं,
और सुन्दर हम सब,
तभी दे रहे एक और अवसर।
"सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं"
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष 2011
जवाब देंहटाएंआपके एवं आपके परिवार के लिए
सुखकर, समृद्धिशाली एवं
मंगलकारी हो...
।।शुभकामनाएं।।
... bahut sundar !
जवाब देंहटाएंनया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!
आप सभी सुधी पाठकों का आभार ।
जवाब देंहटाएंमैं आपकी पोस्ट लाइक करना चाह रही हूँ पर आप्शन ही नही मिल रहा
जवाब देंहटाएं