नए साल के इन्तज़ार में कुछ ऐसा लग रहा था कि जैसे हम ’समय’ के एक बहुत बड़े चक्कर-झूले पर बैठे हों और वह झूला हमें थोड़ी देर बाद किसी नए ठिकाने पर उतार देगा पर ऐसा तो कुछ भी नही हुआ।कुछ भी तो नया नही लग रहा है। जैसे खेत में लगा रहट दिन भर तो चलता रहता है पर पानी तो एक निश्चित स्थान पर ही गिरता रहता है बिल्कुल उसी तरह हम भी वहीं जमें हुए हैं। चारों ओर से पटाखों की आवाज़ें आ रही हैं,सड़कों पर खूब हुड़दंग हो रहा है।सारे लोग बहुत खुश हैं,समझ नही आ रहा है कि उन्हें क्या मिल गया या मिलने वाला है।
ये तो नई इनिंग की शुरुआत सी है,अभी तो टॉस होगा खेल होगा कोई जीतेगा कोई हारेगा।खेल के पहले ही जश्न मना लिया, पता चला खेल में फ़ुस्स।
सच है,नया टाइम पीरियड प्रारम्भ हुआ है,नये उत्साह,उमंग और जोश से हमें यह दौड़ लगानी है और सफ़ल ज़िन्दगी की दूरी तय करनी है।पर शुरुआत की आपाधापी में ही कहीं हम अपना स्टार्टिंग मार्क ना भूल जाएं या अपने ट्रैक से भ्रमित ना हो जाएं।मैराथन तो हज़ारों लोग एक साथ शुरु करते हैं पर अन्त में कुछ सौ-एक लोग ही उसे पूरी कर पाते हैं।भीड़ से अलग होने के लिए कुछ ’अलग’ ही करना होगा।
इस ’अलग’ को तय करने का केवल एक ही बेंच मार्क है कि हर अगला दिन हमारे पिछले दिन से बेहतर होना चाहिए और यह साफ़ साफ़ दिखना चाहिए कि हमारे होने से हमारे आस पास और समाज में कुछ नया और अच्छा हर दिन जुड़ता सा जा रहा है।
हम ’दायित्वों’ के बोध को ’अधिकारों’ के बोध से ऊपर रखें तो शायद बहुत कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा,इसी आशा के साथ आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।
बस इतना ही कह सकता हूँ ...
जवाब देंहटाएंइस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादो के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2010 का,
अपना साथ 2011 में भी बनाये रखना!
नव वर्ष की शुभकामनायें!
ये तो नई इनिंग की शुरुआत सी है,अभी तो टॉस होगा खेल होगा कोई जीतेगा कोई हारेगा।खेल के पहले ही जश्न मना लिया, पता चला खेल में फ़ुस्स।
जवाब देंहटाएंxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
गहन जीवन दर्शन ...बहुत सुंदर भाव
आदरणीय amit srivastava जी
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें...स्वीकार करें
बहुत खूब ...अंदाज -ए- वयां पसंद आया
आपका अनुसरण कर लिया ..नव वर्ष पर आपको क्या तोहफा दिया जा सकता है ...हार्दिक शुभकामनायें
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंनया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
जवाब देंहटाएंन हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!
अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
जवाब देंहटाएंतय हो सफ़र इस नए बरस का
प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
सुवासित हो हर पल जीवन का
मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
शांति उल्लास की
आप पर और आपके प्रियजनो पर.
आप को भी सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर,
डोरोथी.
आपको तथा आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंहम ’दायित्वों’ के बोध को ’अधिकारों’ के बोध से ऊपर रखें तो शायद बहुत कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा.....
बहुत सटीक बात कही आपने।
नव वर्ष मंगलमय हो।
.
मन पुलकित हो गया आप सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद पाकर,आभार।
जवाब देंहटाएं