"दुल्हनियां तो बहुत सुन्दर है" यह सुनने का सिलसिला जो मंडप से शुरू हुआ था ,वह घर वापस बारात लौटने तक रास्ते भर चलता रहा था | रास्ते भर मै तुम्हे कनखियों से देखता और लोगों की बातों से मेल कराने की कोशिश करता कि उनकी बातों में सत्य का प्रतिशत कितना है ,पर चूँकि कार तुम्हारा देवर चला रहा था ,वह भी रियर व्यू मिरर में पूरी नज़र मुझी पर रखे था कि, मैं कितना संयम बरत रहा हूँ, सो अपने आंकलन में सफल नहीं हो पा रहा था | मुझे घूँघट की ओट से निकलती तुम्हारी नाक और उस पर झूलती नथ और हाथों की दसों उंगलियाँ आपस में उलझी हुई गोद पर रखी, आज भी याद हैं | तुम्हारा सुबकना बार बार मुझे अपराध बोध सा करा रहा था कि, जैसे मैंने तुम्हे रुलाने का पाप किया हो, पर दूसरे ही पल किसी ज्ञानी की तरह ज्ञान प्राप्त होने लगता कि यह तो दुनिया का दस्तूर है ,हाँ मन ही मन यह जरूर कई बार प्रण कर रहा था की, कोशिश मेरी यही होगी कि ये आंसू तुम्हारे आखिरी आंसू हों |
घर पहुँचने के बाद सारे रीति -रिवाज़ संपन्न होते होते बहुत देर भी हो गई थी,सच कहे तो ऊब भी गए थे और थक भी | और फिर देर शाम मेरा प्रथम परिचय हुआ था तुम्हारे सौन्दर्य से |
बहू को ससुराल में कितना भी प्यार मिले, पर उसे अपने माएके में मिले दुलार से सदा वह कम ही लगता है और इसी के साथ शुरुआत होती है, माएका और ससुराल में मिलने वाले माहौल और कम्फर्ट के नापतौल की | मै तो उस समय बहुत असहज सा रहा हूंगा क्योंकि अचानक तुमसे मिले सामीप्य और प्यार के लिबास में एकाधिकार की मादकता में चौबीसों घंटों डूबा ही रहता था ,कुछ हद तक ठीक भी रहा होगा शायद | क्योंकि किसी को बुरा लगा हो ऐसा किसी ने एहसास भी नहीं कराया कभी | धीर धीरे समय बीतने लगा और अब तो खटर-पटर भी होनी शुरू हो गई थी, जो संकेत था सफल वैवाहिक जीवन की शुरुआत का |
इतने बरस हो गए ब्याह को ,पर आज तक जो भी खटर पटर हुई ,सदा दूसरों के व्यवहार को लेकर ही हुई |ना मुझे तुमसे कोई शिकायत ना तुम्हे मुझसे कोई शिकवा ,पर यह दूसरे ही हमेशा तुम्हारे लिए उत्प्रेरक का काम करते रहे |इसका कारण आज तक मै नहीं समझ पाया| खैर, पता नहीं हम लोगों ने कभी कौन सा पुण्य किया था, जो हम लोगों को इतने प्यारे प्यारे दो बच्चे ईश्वर ने नवाजे और उसके बाद तुम्हारी दुनिया तो बस उनके इर्द गिर्द कसती चली गई | एक इत्तिफाक और रहा कि , भले ही तमाम मसलों में हम लोग एकराय ना रहे हों या झगड़ भी गए हों पर बच्चों की परवरिश में जैसे हम तुम एक दूसरे का ही अक्स रहे हों ,और आज उसी का नतीजा है कि दोनों बेटे देश के सर्वोच्च संस्थान में अध्धयन रत हैं | ईश्वर की इससे बड़ी कृपा हम लोगों पर और कुछ नहीं हो सकती ,बस यही प्रार्थना है उस प्रभु से, बस ऐसे ही हमें संजोए रहें |
ब्याह की सालगिरह पर पीछे का सब कुछ याद सा आने लगता है ,कुछ रिश्ते हमसे छूट भी गए ,और कुछ रूठ भी गए, ना चाहते हुए | पर सबका अपना अपना नजरिया है, जिंदगी जीने का भी, और निभाने का भी |
लोगों को ताज्जुब होता ही कि यार तुम लोगों को इतने बरस हो गए ब्याह के, पर लगता नहीं ,इसका शायद एक ही कारण है कि हम लोग हमेशा दोस्त की ही तरह रहे ,ज्यादातर कोशिश समय साथ बिताने की ही रही ,आपसी रिश्ते को हर दूसरे रिश्ते से ज्यादा महत्त्व दिया ,चाहे वह कोई भी रहा हो|
पीछे मुड़कर देखने पर वो कठिन रास्ते भी बहुत अच्छे लगते हैं ,कोई शिकवा नहीं जिंदगी से | तुम्हारा साथ क्या मिला, लगता है कि, मेरी झोली ही छोटी पड़ गई ,खुशियाँ समेटने में |
०३ फरवरी १९८८ को मेरी जिंदगी में पहली बार कोई लड़की आई थी और वह तुम थीं |आज हमारे ब्याह को २३ बरस हो गए ,पर सच में लगता है जैसे अभी कल ही की बात हो |
घर पहुँचने के बाद सारे रीति -रिवाज़ संपन्न होते होते बहुत देर भी हो गई थी,सच कहे तो ऊब भी गए थे और थक भी | और फिर देर शाम मेरा प्रथम परिचय हुआ था तुम्हारे सौन्दर्य से |
बहू को ससुराल में कितना भी प्यार मिले, पर उसे अपने माएके में मिले दुलार से सदा वह कम ही लगता है और इसी के साथ शुरुआत होती है, माएका और ससुराल में मिलने वाले माहौल और कम्फर्ट के नापतौल की | मै तो उस समय बहुत असहज सा रहा हूंगा क्योंकि अचानक तुमसे मिले सामीप्य और प्यार के लिबास में एकाधिकार की मादकता में चौबीसों घंटों डूबा ही रहता था ,कुछ हद तक ठीक भी रहा होगा शायद | क्योंकि किसी को बुरा लगा हो ऐसा किसी ने एहसास भी नहीं कराया कभी | धीर धीरे समय बीतने लगा और अब तो खटर-पटर भी होनी शुरू हो गई थी, जो संकेत था सफल वैवाहिक जीवन की शुरुआत का |
इतने बरस हो गए ब्याह को ,पर आज तक जो भी खटर पटर हुई ,सदा दूसरों के व्यवहार को लेकर ही हुई |ना मुझे तुमसे कोई शिकायत ना तुम्हे मुझसे कोई शिकवा ,पर यह दूसरे ही हमेशा तुम्हारे लिए उत्प्रेरक का काम करते रहे |इसका कारण आज तक मै नहीं समझ पाया| खैर, पता नहीं हम लोगों ने कभी कौन सा पुण्य किया था, जो हम लोगों को इतने प्यारे प्यारे दो बच्चे ईश्वर ने नवाजे और उसके बाद तुम्हारी दुनिया तो बस उनके इर्द गिर्द कसती चली गई | एक इत्तिफाक और रहा कि , भले ही तमाम मसलों में हम लोग एकराय ना रहे हों या झगड़ भी गए हों पर बच्चों की परवरिश में जैसे हम तुम एक दूसरे का ही अक्स रहे हों ,और आज उसी का नतीजा है कि दोनों बेटे देश के सर्वोच्च संस्थान में अध्धयन रत हैं | ईश्वर की इससे बड़ी कृपा हम लोगों पर और कुछ नहीं हो सकती ,बस यही प्रार्थना है उस प्रभु से, बस ऐसे ही हमें संजोए रहें |
ब्याह की सालगिरह पर पीछे का सब कुछ याद सा आने लगता है ,कुछ रिश्ते हमसे छूट भी गए ,और कुछ रूठ भी गए, ना चाहते हुए | पर सबका अपना अपना नजरिया है, जिंदगी जीने का भी, और निभाने का भी |
लोगों को ताज्जुब होता ही कि यार तुम लोगों को इतने बरस हो गए ब्याह के, पर लगता नहीं ,इसका शायद एक ही कारण है कि हम लोग हमेशा दोस्त की ही तरह रहे ,ज्यादातर कोशिश समय साथ बिताने की ही रही ,आपसी रिश्ते को हर दूसरे रिश्ते से ज्यादा महत्त्व दिया ,चाहे वह कोई भी रहा हो|
पीछे मुड़कर देखने पर वो कठिन रास्ते भी बहुत अच्छे लगते हैं ,कोई शिकवा नहीं जिंदगी से | तुम्हारा साथ क्या मिला, लगता है कि, मेरी झोली ही छोटी पड़ गई ,खुशियाँ समेटने में |
०३ फरवरी १९८८ को मेरी जिंदगी में पहली बार कोई लड़की आई थी और वह तुम थीं |आज हमारे ब्याह को २३ बरस हो गए ,पर सच में लगता है जैसे अभी कल ही की बात हो |
बस इतना ही कहूँगा
जवाब देंहटाएंएक उम्र भी कम है , प्यार करने के लिए
लोग कहाँ से वक़्त निकलते हैं नफरत के लिए
प्रेरणादायी विचार ...आपका शुक्रिया
आपको अग्रिम बधाई। 23 वर्ष में आपको कल की बात लग रही है, महानता और कैसे परिभाषित हो अब?
जवाब देंहटाएं:)यह मिठास जीवन भर बनी रहे..... हार्दिक शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंयह है असली ब्लागिंग का टेक्स्चर ....परिणय वर्षगाँठ की बधायी -बस दो वर्ष बाद ही रजत परिणय वर्ष है -अग्रिम बधाईयाँ !
जवाब देंहटाएंyah ehsaas hi pyaar ka pratik hai... hamesha aapdonon khush rahen , yahi shubhkamnayen hain
जवाब देंहटाएंविवाह की 23 वीं वर्षगांठ की बधाई और रजत जयंती वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंसादर
ढेर सारी शुभकामनाये आप दोनों को ... दोनों सदा Q U की तरह साथ रहे .. वैसे ३१ जनवरी को मैंने भी शादी के कुछ साल पूरे किये हैं
जवाब देंहटाएंआपको दोनों को ही विवाह की 23 वीं वर्षगांठ की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं ! यह सफ़र युही चलता रहे ...
जवाब देंहटाएंविवाह की 23 वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें……………ये मिठास जीवन भर बनी रहे।
जवाब देंहटाएंवैसे इसी 15 को हम भी 23वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
बधाई हो..........
जवाब देंहटाएंवर्ष बीत जाते हैं.... बस यादें रह जाती हैं उन सुनहरे पलों की॥
जवाब देंहटाएंइतनी शुभकामनाएं,इतने दोस्त। सच, मन मयूर हो गया । हम दोनों की ओर से आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया ।
जवाब देंहटाएंmay god shower his blessings on u and bhabhi for many many many more years to come
जवाब देंहटाएंपढ़कर बहुत अच्छा लगा । आप दोनों कों ढेरों शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंविवाह की 23 वीं वर्षगांठ की बधाई
जवाब देंहटाएंप्रेरणादायी विचार .......बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंकुछ दिनों से बाहर होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका
जवाब देंहटाएंमाफ़ी चाहता हूँ
इतनी सुन्दर प्रस्तुति,वैजयंती माला में पिरोए,शब्दों में समेटी धैर्यवान पति ही दे सकता है।जीवन के अगणित सुख,दुःख को परास्त करते बीतता जाता है,दुःख-सुख का मिश्रण जीवन एक क्रीड़ा स्थल है। जीवन साथी का साथ,प्रेरणा देती रहती है। हमारी शुभ कामनाए,आप के जीवन में सुख,शांति समृद्धि सदैव बनाए रखे। विवाहित जीवन की सालग्रिह की हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंइतनी सुन्दर प्रस्तुति,वैजयंती माला में पिरोए,शब्दों में समेटी धैर्यवान पति ही दे सकता है।जीवन के अगणित सुख,दुःख को परास्त करते बीतता जाता है,दुःख-सुख का मिश्रण जीवन एक क्रीड़ा स्थल है। जीवन साथी का साथ,प्रेरणा देती रहती है। हमारी शुभ कामनाए,आप के जीवन में सुख,शांति समृद्धि सदैव बनाए रखे। विवाहित जीवन की सालग्रिह की हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंकित्ती अच्छी तरह से आपने अपने दिल के जज्बातों को शब्द दिए हैं भैया...| आप और भाभी को बहुत बहुत बधाई...|
जवाब देंहटाएंये एहसास ही अहम् हैं बस ...... यूँ ही बने रहें सालों साल.
जवाब देंहटाएंसिलवर जुबली वाली कहाँ है? मेरा मतलब सिलवर जुबली वाली पोस्ट कहाँ है?
जवाब देंहटाएंबहुत बधाई इस शानदार सफ़र के लिये।
सिलवर जुबली वाली कहाँ है? मेरा मतलब सिलवर जुबली वाली पोस्ट कहाँ है?
जवाब देंहटाएंबहुत बधाई इस शानदार सफ़र के लिये।
बहुत सुन्दर संस्मरण...May you two always bask in the warmth and joy of togetherness...love and faith...
जवाब देंहटाएंGod Bless You...:)