गुरुवार, 21 मार्च 2013

"कविता दिवस ................"


दस्तूर निभाना है ,
कविता लिखना है ,
सुबह से शाम हुई ,
कविता न तैयार हुई ।

तैरते ख्याल ,
न जाने डूबे कहाँ ,
टटोला दिल को ,
रूठ कर बोला ।

कभी लिख पाए हो ,
यूँ अकेले तुम,
जरा तसव्वुर में ,
'उन्हें' आने दो ,
फिर अपनी कलम,
बह जाने दो ।

बेख्याली में ख्याल,
जब उनका आया ,
खुद को कविता,
में लिपटा पाया  ।

अब कविता न अधूरी थी  ,
भर उठी खुशबू से पूरी थी ,
पायल सी वह बजने लगी ,
बोल वह गुनगुन करने लगी ।

अब कविता ,
में जान थी ,
या मेरी 'जान' ,
कविता में थी  । 


25 टिप्‍पणियां:

  1. बैठे हों तसव्वुर में किसी के, ऐसे में कविता छम्म से आ जाए तो क्या हो :)

    जवाब देंहटाएं
  2. कविता में आपकी जान थी इसलिए तो जी उठी कविता...
    बहुत सुन्दर....

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी तो उठती है ,मेरी कविता हर बार ,पर प्रायः क्षण भंगुर ही रहती है ।

      हटाएं
  3. कवि कहना चाहता है कि अपना उसका कुच्छ नहीं है। जो है सो सब तस्व्वुर,उनके कारण है!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप तो 'तसव्वुर' पर भी रोयल्टी का प्रतिबन्ध लगा देंगे ,लगता है ।

      हटाएं
  4. कविता स्वयं बनती है जैसे आपकी बन् गयी.... बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  5. तस्सव्वुर बिना कविता की रचना में रस ही कहाँ जनाब | बहुत खूब कहा आपने | बधाई

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  6. bahut sundar bhaav ..bhav se bani kavita ...beh rahe armaan ..behi pyar ki sarita...
    badhai :-)

    जवाब देंहटाएं
  7. बेख्याली में भी इतने खूबसूरत ख्याल कि कविता बन गुनगुन करने लगे छन से छनक उठे... बहुत खूब...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार (23-3-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  9. जब कविता लिपटती है तब जान होने का अहसास भी होता है..

    जवाब देंहटाएं
  10. जब मन भाव आते है तभी कविता बा पाती है ,,,,बहुत ही सुंदर रचना,,,बधाई
    होली की हार्दिक शुभकामनायें!
    Recent post: रंगों के दोहे ,

    जवाब देंहटाएं
  11. जब मन रमा कविता में
    कविता क्यूँ ना बनती ...
    बहुत सुंदर ....
    शुभ-कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  12. कविता में जान...और जान में कविता..... दोनों ही एक-दूजे के पूरक.... :-)
    सुंदर अभिव्यक्ति!
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  13. मन में हो मान-भरी,सबद-सबद कविता में जान पड़ी!

    जवाब देंहटाएं
  14. कविता दिवस पर सार्थक कविता का सृजन.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर ...
    पधारें "चाँद से करती हूँ बातें "

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुंदर ..... आज कल हर चीज़ का दिवस होने लगा है ...

    जवाब देंहटाएं