सोमवार, 24 अक्तूबर 2011

"और दिवाली हो गई"

नन्हे मुन्ने, 
हाथ में ली बन्दूक,
किया ठायं ठायं, 
और दिवाली हो गई,

बनाया घरौंदा,
सजाये खिलौने,
रखा चूल्हा चौका,
बर्तनों में भरे खील बताशे,
और दिवाली हो गई,

घर के कोने कोने में,
रखे जलते चिराग,
और दिवाली हो गई,

खिलौनो पटाखों की,
चमक दिखी,
उनकी आँखों में,
और दिवाली हो गई, 

"और अब बच्चों के बड़े होने के बाद"  

बच्चे आ गए,
माँ की आँखों में, 
जल उठे "दिए",
और दिवाली हो गई !!!

13 टिप्‍पणियां:

  1. समय के साथ बदलते खुशियों के मायने .... बहुत सुंदर शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको और आपके परिवार में सब को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  3. .. और दीवाली हो गयी ..दीपावली की शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  4. बच्चे आ गए,
    माँ की आँखों में,
    जल उठे "दिए",
    और दिवाली हो गई !!! बहुत ही सुन्दर.... शुभ दिवाली.....

    जवाब देंहटाएं
  5. बच्चे आ गए,
    माँ की आँखों में,
    जल उठे "दिए",
    और दिवाली हो गई !!! बहुत सुन्दर भाव।
    आपको सपरिवार दिवाली की हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. पञ्च दिवसीय दीपोत्सव पर आप को हार्दिक शुभकामनाएं ! ईश्वर आपको और आपके कुटुंब को संपन्न व स्वस्थ रखें !
    ***************************************************

    "आइये प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाएं, पटाखे ना चलायें"

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बहुत ही सुन्दर ………………………दीपावली पर्व पर आपको और आपके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. सही कहा आपने ..दीवाली क्या हर पर्व ऐसा ही हो जाता है..**शुभ दीपावली **

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सच कहा है...दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  10. इन्हीं छोटी छोटी चिज़ों से मानव खुश हो जाता है ना:) आपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें॥

    जवाब देंहटाएं