सोमवार, 19 अगस्त 2013

"पैमाइश लफ़्ज़ों की......"


देखा है मैंने ,
अक्सर लब तुम्हारे ,
कुछ कहने से पहले ,
हो जाते हैं आड़े तिरछे,

शायद ये लब ,
करते है पहले ,
तितर बितर होते ,
लफ़्ज़ों को तरतीब में ,

फिर टांकते चलते है ,
कतरा दर कतरा ,
अपनी नज़्म सी नालिश ,
मेरे सीने पर ,

इस बेतरतीबी की ,
तरतीबी में यूँ ,
लबों की नुमाइश ,
अच्छी नहीं होती ,

कोई जरूरी तो नहीं ,
मोहब्बत में हर वक्त ,
हो पैमाइश लफ़्ज़ों की ,
उनकी पैदाइश से पहले ,

मेरी तो आज भी ,
ख्वाहिश बस वही ,
जब भी हो ,
पहलू में तुम ,

न हो नुमाइश ,
लफ़्ज़ों की ,
न हो पैमाइश ,
मानी की ।      ('मानी' - 'मायने' )

                                          "लबों पर जब भी जुम्बिश हो तो बस एक 'तबस्सुम' ठहर जाए"  

13 टिप्‍पणियां:

  1. न हो नुमाईश लफ़्ज़ों की.…
    मन से मन को राह होती है सब कहते हैं !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस बेतरतीबी की ,
    तरतीबी में यूँ ,
    लबों की नुमाइश ,
    अच्छी नहीं होती ,
    ***
    मौन कहता है सबकुछ...!

    जवाब देंहटाएं
  3. इस बेतरतीबी की ,
    तरतीबी में यूँ ,
    लबों की नुमाइश ,
    अच्छी नहीं होती ,

    सुंदर सृजन लाजबाब प्रस्तुति,,,
    RECENT POST : सुलझाया नही जाता.

    जवाब देंहटाएं
  4. अपनी नज़्म सी नालिश ,
    मेरे सीने पर ..... khoobsoorat prastuti

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुंदर लाजबाब प्रस्तुती, आभार।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत प्यारी सी नज़्म है... मुस्कुराने को दिल करता रहा पढ़ते हुए...

    जवाब देंहटाएं
  7. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    -----------------------

    कल 21/08/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. मौन तरंगो का जब दिल पे प्रहार होगा
    लबो का आयाम क्या आभास होगा…
    सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहतरीन .सुन्दर अभिव्यक्ति.हार्दिक बधाईयां.रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं .

    जवाब देंहटाएं
  10. इतने सूक्ष्म अवलोकन को इतनी सुन्दरता से सहेजना कोई आपसे सीखे।

    जवाब देंहटाएं