रविवार, 10 जुलाई 2011

"बारिश हो तो ऐसी हो ..."

बारिश गर कुछ,

यूँ होती,

कि,

हमारे दरमियां,

सूखे पड़ते रिश्ते,

कुछ तो नम हो जाते ।

गाल पे ढुलके आँसू,

धुल जाते,

शायद,

सूखने से पहले ।

और कुछ धब्बे,

(हाँ,धब्बे ही तो हैं

जो उजले मन को

धूमिल सा कर चले हैं)

धुल जाते,

इस बारिश में,

तो अच्छा होता ।

थोड़ा वो भीगते,

थोड़ा मैं भीगता,

पर,

हो तो जाते,

गीले दोनों सिरे |

फ़िर,

भीगे भीगे,

मन से,

होती बातें,

भीगी भीगी,

जो कर जातीं,

हम दोनों को  तरबतर ।

काश ! ! ! ! !

27 टिप्‍पणियां:

  1. बारिश गर कुछ,

    यूँ होती,

    कि,

    हमारे दरमियां,

    सूखे पड़ते रिश्ते,

    कुछ तो नम हो जाते ।
    yaa khuda ek baarish aisi de

    जवाब देंहटाएं
  2. सच में बारिश हो तो ऐसी ही हो... बहुत ही सुंदर रचना....

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन.

    कल 12/07/2011 को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. बारिश आने में अभी समय है.... तब तक एक छोटा सा ब्रेक :)

    जवाब देंहटाएं
  5. सच है सूखे रिश्तों को भी नमी चाहिए ... बहुत लाजवाब रचना है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह कितना सुन्दर लिखा है आपने, बहुत सुन्दर जवाब नहीं इस रचना का........ बहुत खूबसूरत.......

    जवाब देंहटाएं
  7. अस्वस्थता के कारण करीब 20 दिनों से ब्लॉगजगत से दूर था
    आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,

    जवाब देंहटाएं
  8. हमारे दरमियां,

    सूखे पड़ते रिश्ते,

    कुछ तो नम हो जाते ।

    गाल पे ढुलके आँसू,

    धुल जाते,

    बहुत खूबसूरत ख्वाहिश ..सुन्दर रचना .

    जवाब देंहटाएं
  9. बारिश के माध्यम से रिश्तों के भीगेपन की बात,वाह !!!! बिल्कुल ही नूतन कल्पना.

    जवाब देंहटाएं
  10. इस बारिश से भरपूर रचना ने कुछ सुन्दर कल्पना से नए बिम्ब भी दिखाए...सुन्दर ख्वाहिश..........बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  11. बारिश गर कुछ,

    यूँ होती,

    कि,

    हमारे दरमियां,

    सूखे पड़ते रिश्ते,

    कुछ तो नम हो जाते
    बहुत सुन्दर..............

    जवाब देंहटाएं
  12. होती बातें,

    भीगी भीगी,

    जो कर जातीं,

    हम दोनों को तरबतर ।

    काश ! ! ! ! !

    वैसे बारिश में साथ साथ भीगने पर मन की कडुवाहट को बारिश का पानी बहा ले जाता है और मन फिर से शांत और प्यार से लबरेज़ हो जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  13. amit ji
    sach me bheegi bheegi barish apne sang bahut si baate jod jaati hai -----
    kuch bhigi si .kuchh khatti -meethi si
    kuch rishto me padi dararo par
    malham ka kaam hai kar jaati
    jo barish kuchh -kuchh yun bhi hoti----
    bahut hi badhiya lagi barish par aapki bhigi -bhigi- si prastuti
    bahut bahut badhai
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  14. होती बातें,

    भीगी भीगी,

    जो कर जातीं,

    हम दोनों को तरबतर ।

    very touching creation ! You made me emotional.

    .

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर भीगी-भीगी-सी भावाभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही सुंदर,
    लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
    अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।

    जवाब देंहटाएं