सोमवार, 23 मई 2011

"लॉयल्टी टेस्ट" से "नार्को टेस्ट" तक

            तनिक मुझे कनखियों से देखते हुए निवेदिता (मेरी पत्नी) ने मुझसे अचानक पूछ लिया कि अगर आपका  "लॉयल्टी टेस्ट" करवाया जाय तो क्या परिणाम निकलेगा | मुझे अ-कारण घबराहट हुई ,फिर भी संयत होते हुए मैंने कहा फेल हो जाऊँगा और क्या | ये सुनकर वो थोड़ा आक्रोश मिश्रित प्रसन्नता से लबरेज़  हुई कि  उनका शक सही दिशा में है |
            मैंने पूछा ,"अचानक तुम्हे यह विचार कहाँ से आ गया, UTV-Bindass देखना बंद कर दो अब ,वही सब देख कर तुम्हे नेक ख़याल आ रहे हैं |" उन्होंने कहा,मै टीवी ही नहीं देखती आप किस चैनल की बात कर रहे हैं |मैंने कहा, फिर यह शक-शुबह क्यों | प्रश्न वाचक आँखों से कहा उन्होंने, कि आजकल आप उर्दू के लफ्ज़ कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल कर रहे हैं ,और सुना हैं कि उर्दू इश्किया भाषा है | आखिर ऐसा क्या हुआ कि आप अचानक अलिफ़, बे, पे के चक्कर में पड़ गए | मुझे बरबस हंसी आ गई ,और मन ही मन थोड़ी राहत भी | मैंने कहा कुछ नहीं यार , ये समझ लो कि बस "बात करने का हसीं तौर तरीका सीखा,हमने उर्दू के बहाने से सलीका सीखा" | मेरी पूरी बात सुने बगैर निवेदिता बिस्तर पर जा गिरी धम्म से और सुकून की नींद सो गईं |
            सोते सोते नींद में ही वो कुछ बडबडा रही थीं ,मैंने अपना  कान अलर्ट मोड पे डाला और ध्यान से सुना कि वे बोल रही थी ,ये (मैं ) बहुत ढीठ है ,इनसे कुछ उगलवाना आसान नहीं है ,इनका तो "नारको टेस्ट" करवाना पडेगा | मैंने भी नार्को टेस्ट पास करने के लिए गूगल में ढूंढ़ ढूंढ़ कर तमाम माडल पेपर मश्क कर लिए हैं, और पूरी उम्मीद है कि मशीन को छका ले जाऊँगा | यही सोचता हुआ मै भी सुकून से सो गया |
             आज शाम को आफिस से लौटा तो देखा कि उनकी मेज़ पर कुछ फॉर्म पड़े है जिन्हें वो बहुत तल्लीनता से भर रही हैं | मै पूछा ,क्या कर रही हो बेगम ,इतना मन लगा कर | वो विजयी मुस्कान चेहरे पे चिपकाए हुए बोली ,आपके लिए फॉर्म मंगाया है "सच का सामना -द्वितीय" के लिए |
             मैने  अपना सर पकड़ लिया और अब उर्दू से तौबा कर ली है |


(यह पूरी तरह से केवल व्यंग निमित्त लिखा गया है ,किसी भाषा,व्यक्ति अथवा समुदाय को आहत करने का उद्देश्य नहीं है ) 

13 टिप्‍पणियां:

  1. Narco to all LOL
    I guess we Indians are very good at hiding our wrongs. After a while we'll live with it, as we always do :D

    जवाब देंहटाएं
  2. इस लेख से बस पूरी तरह आपके आहत होने की आशंका है ... हम तो ये मानकर बैठे है चाहे "लॉयल्टी टेस्ट" करवाए या "नार्को टेस्ट " इनको फेल ही होना है तो ..क्या फायदा बसी बसाई गृहस्थी में आग लगाओं

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह! बहुत ही बढ़िया और मज़ेदार लगा! बेहतरीन प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  4. लायलटी टेस्ट में पास नहीं हुए तो रायलटी टेस्ट तो देना होगा:)

    जवाब देंहटाएं
  5. ये नार्को टेस्ट आपको फैल कर सकेगा क्या ? बिन्दास दे आईये और जन्म भर का टंटा समाप्ति का लायसेंस हासिल कर लीजिये ।

    जवाब देंहटाएं
  6. पहले से सेटिंग करो और नारको टेस्ट दे आओ ... मजेदार ...

    जवाब देंहटाएं