रविवार, 18 मई 2014

"और गुनाह हो गया......"


एक नज़्म सी तुम ,
गुनगुना गया मैं ,
और गुनाह हो गया ,

गहरी नदी सी तुम ,
बह गया मैं ,
और गुनाह हो गया ,

ठंडी बयार सी तुम ,
मचल गया मैं ,
और गुनाह हो गया ,

सुहानी शाम सी तुम ,
ढल गया मैं ,
और गुनाह हो गया ,

पूरा चाँद सी तुम ,
बहक गया मैं ,
और गुनाह हो गया ,

मासूम तबस्सुम सी तुम ,
अश्क मैं पीता गया ,
और गुनाह हो गया ।

17 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर नज़्म.....
    किये जाइए गुनाह.....इनकी कोई सजा नहीं होगी :-)

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. गहरे अहसास की नज्म - गुनाह की तासीर गहन लग रही है -

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना मंगलवार 20 मई 2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

  4. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन धरती को बचाओ - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  5. शहद सी नज़्म
    पी गए हम
    और कोई गुनाह नहीं हुआ :D very sweet.

    जवाब देंहटाएं
  6. गजब लिखा है! क्या करें, तारीफ का गुनाह हो गया.… !!

    जवाब देंहटाएं
  7. कितना सुन्दर लिखते हैं आप.... भाई वाह!

    जवाब देंहटाएं
  8. जिस गुनाह की सजा नहीं उसे करने में क्या :) सुन्दर नज़्म मिली हमें तो.

    जवाब देंहटाएं