बुधवार, 9 जनवरी 2013

"एक मुलाक़ात ....ठण्ड में उनसे ........"


हथेलियाँ उनकी ,
दस्तानों सी थी ,
हाथ जो रखे ,
गरम हो गए ।
गुनगुनी सी ,
निगाहें उनकी ,
नरम धूप सी ,
कुछ यूं थी,
पड़ी जब भी .
मुझ पर ,
ख़याल उन्ही के ,
और सुर्ख हो गए ।
वो बोल तो रहे थे ,
न जाने क्या क्या ,
हम तो गुम थे ,
भाप के बादलों में,
जो उठ रहे थे ,
लबों से उनके।

15 टिप्‍पणियां:

  1. कविता अच्छी है लेकिन ये बताओ कि ये सब कब हुआ? कहां हुआ? ’उनकी’ कौंन हैं?

    जवाब देंहटाएं
  2. :-) ऐसे ही कोमल ख़यालों की गर्मी बने रहे...
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बड़े खूबसूरत से ख्याल हैं... सर्दी में नर्म कुनकुनी धूप जैसे ... शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. अहसासों की लाज़वाब अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  5. निवेदिता की याद आ रही है......

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर कविता....
    कोमल भावों की अभिव्यक्ति....

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह अमित जी बहुत बढ़िया गुनगुनी सी ही रूमानियत नजर आई आपकी इस रचना में :-)

    मेरी नई रचना "khyal" पर भी अपना ख्याल दीजियेगा :-) लिंक दे रही हु
    http://parulpankhuri.blogspot.in/2013/02/blog-post_4266.html

    जवाब देंहटाएं