मंगलवार, 20 सितंबर 2022

हॉर्स पावर

 B.H.P. बनाम H.P.


किसी मशीन/ इंजन की क्षमता हॉर्स पावर में नापी जाती है पर सामान्यतः उस की क्षमता ब्रेक हॉर्स पावर या बीएचपी में लिखी होती है। आम लोगों को भ्रम होता यह बीएचपी क्या है।

मशीन/ मोटर/ इंजन की क्षमता का पूरा उपयोग कार्य मे नही हो पाता। उसकी कुछ क्षमता की हानि पावर ट्रांसफर होने में हो जाती है। यानी मशीन वास्तविक क्षमता से कम क्षमता पर चल पाती है। यदि उस मशीन या मोटर को रोकना हो तो रोकने के लिए वही कम वाली क्षमता का प्रयोग करना पड़ेगा। यानी ब्रेक लगाने के लिए जो हॉर्स पावर लगानी पड़ेगी उतनी ही हॉर्स पावर का वास्तव में उपयोग हो पाता है। 

इसी को ब्रेक हॉर्स पावर या BHP कहते हैं।


1 टिप्पणी: