ख़्वाब तो अच्छे हैं,
जब चाहो बुला लो उन्हें,
पास बिठा सता लो उन्हें,
कितना रूठें मना लो उन्हें,
अपने हाथों सजा लो उन्हें,
कुछ उनकी सुनो,
कुछ अपनी सुना लो उन्हें,
ख़्वाब में गर ख़्वाब आयें,
दूर जाने के उनके,
झट आँख खोल झुठला दो उन्हें
ख़्वाब तो अच्छे हैं !!!!!!
"उनके ख्वाब तो बहुत अच्छे हैं और वो ख्वाबों में तो बहुत ही अच्छे हैं"
"काश ! ! ना ख़्वाब टूटें ,ना ख़्वाब में वो टूटें "