गुरुवार, 26 जनवरी 2012

" बेबस तकिया ..."



कितना बेबस,
ये तकिया,
सपनो की मौत, 
होते देखता रोज़,
पर उसके बस में,
कुछ भी नहीं ।
कुछ सुकून पाता तो है, 
दिलों से लिपट कर,
और खुद को,
भिगो भी लेता है अक्सर ।
कितने फूल देखे सिरहाने उसने,
इत्र और खुश्बू से, 
सराबोर हुआ कई बार ।
मगर हिस्से आयी, 
तन्हाई ही अक्सर ।
कभी तो दो दिलों को,
सुलाया भी ,रुलाया भी,
एक ही साथ |
और कभी,
ये तेरा वो मेरा का,
हुआ चश्मदीद गवाह ।
इससे तो अच्छी,
किस्मत चादर की,
दुःख तो नही देखा,
बंटवारे का ।

17 टिप्‍पणियां:

  1. तन्हाई ही अक्सर,
    कभी तो दो दिलों,
    सुलाया भी ,रुलाया भी,
    मन की बात बताती समझाती पंक्तियाँ .....उम्दा प्रस्तुति .....

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह.!! बहुत खूब लिखा है!
    पर क्या सचमुच हर सपने की मौत होती है ..
    सपने सच भी ओ होते हैं
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें ..जय हिंद !!
    kalamdaan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ अनकहा सा लिखा आपने...
    बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब ... तकिया गवाह है टूटे सपनों का ... उम्दा प्रस्तुति ...
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  5. गजब के भाव।


    गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं....

    जय हिंद... वंदे मातरम्।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर भावपूर्ण प्रस्तुति|
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें|

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बहुत ही सुंदर भाव संयोजन ॥मैंने भी कुछ ऐसा ही लिखा है समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
    http://aapki-pasand.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  8. हम्म तकिया...बहुत कुछ कह दिया आपने.

    जवाब देंहटाएं
  9. एक अदद तकिये की दरकार हर किसी के लिए जरूरी है...दिल की भड़ास निकालने के लिए तकिये की पिटाई भी की जाती है...

    जवाब देंहटाएं
  10. कोमल भावो की अभिवयक्ति.....गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें ....

    जवाब देंहटाएं
  11. आपके इस उत्‍कृष्‍ठ लेखन के लिए आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  12. कविता का अस्तित्त्व खतरे में नहीं है .... बस टाकिया को पुल्लिंग के रूप में प्रयोग करें ... बेहतरीन भाव

    जवाब देंहटाएं