रोज़ सवेरे पूजा के लिए ५ या ६ फूल गुलाब के तोड़ कर लाता हूँ और इन्हीं ५/६ फूलों को तोड़ने में हाथ की उंगलियाँ महक उठती हैं । फूल तोड़ने बहुत उत्साह से जाता हूँ परन्तु उन्हें तोड़ने में अपराध बोध सा भी होता है । जितने अच्छे वो पौधों में लगे दिखते हैं , उनसे अलग होकर उदास तो फूल भी होते हैं । अब तो मुझे लगता है पौधे भी मुझे देखकर कुछ रुष्ट सा हो जाते होंगे ।
कभी कभी तो तोड़ते समय गुलाब हथेलियों में ही बिखर जाता है । गुलाब ही एक ऐसा फूल है जो बिखरता भी पूरे मन से हैं । एक फूल बिखर इतनी पंखुड़ियां देता है जैसे उसने बिखर कर एक फूल को अनेक कर दिया हो और अपनी खुशबू चारों ओर बिखेर दी हो ।
गुलाब के अलावा सारे फूल अपने आप टहनी से गिरते तो अवश्य हैं परन्तु अलग अलग पंखुड़ियों में बिखरते कभी नहीं अर्थात सीधी सच्ची बात ,"जो बिखर जाए वही तो गुलाब है "।
जीवन में अनेक लोग मिलते हैं ,प्रेम होता भी है और नहीं भी । रिश्ते बनते हैं ,बिगड़ते हैं ,निभते हैं और टूटते भी । परन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आप के जीवन में स्वयं को बिखेर देते हैं अथवा आप किसी दूसरे के जीवन में स्वयं को हर्षपूर्वक बिखरा जाते हैं और जो बिखरता है उसकी खुशबू सारी उम्र उस व्यक्ति को महकाती रहती है जिसके जीवन में वह स्वयं को बिखेर आता है । किसी के प्रेम में स्वयं को पंखुड़ी दर पंखुड़ी अलग कर देना ही शायद समर्पित प्यार है ।
हलकी सी बारिश में ही गुलाब बिखर उठता है और गेंदे का फूल लाटसाहब की तरह तना खडा रहता है ,ऐसा आशीष राय जी ने अपने बगीचे के हवाले से कभी लिखा था कहीं । तभी मन में यह ख्याल आया था कि बिखरने का हुनर तो ईश्वर ने केवल गुलाब को ही दिया है ।
फिर हम भी क्यों न अपने प्रिय के जीवन में बिखर कर गुलाब सा बन जाएँ ।
अब आपकी स्नेहिल टिप्पणियाँ मेरी पोस्ट में बिखर कर अपनी खुशबू अवश्य बिखरा जायेंगी ,इसी उम्मीद के साथ ........।
परन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आप के जीवन में स्वयं को बिखेर देते हैं अथवा आप किसी दूसरे के जीवन में स्वयं को हर्षपूर्वक बिखरा जाते हैं और जो बिखरता है उसकी खुशबू सारी उम्र उस व्यक्ति को महकाती रहती है जिसके जीवन में वह स्वयं को बिखेर आता है । किसी के प्रेम में स्वयं को पंखुड़ी दर पंखुड़ी अलग कर देना ही शायद समर्पित प्यार है
जवाब देंहटाएंbahut sahi likha hai...bikher di post se khusboo gulab i apne
बिखरकर भी निखर जाता है गुलाब..... सुंदर
जवाब देंहटाएंशानदार रचना |
जवाब देंहटाएंTamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page
बहुत ही सुन्दर रचना,आभार.
जवाब देंहटाएंjaandaar...:)))
जवाब देंहटाएंगुलाब के माध्यम से गहरी बात कह दी है ...
जवाब देंहटाएंपर बिखरना भी कहाँ सब के बस की बात है.
जो खुद को किसी की ज़िंदगी में इस तरह बिखेरे... कि उसकी ज़िंदगी बीते...खुश्बू समेटते...समेटते... ~ इससे खूबसूरत जीने की वजह और क्या होगी भला...
जवाब देंहटाएंबहुत नेक और बढ़िया सोच!
~सादर!!!
नेक ख्याल है गुलाब के प्रति इसलिए ही तो यह इतना प्रिय है !
जवाब देंहटाएंअमित जी मै तो आपकी फेन हो गई हूँ ..कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आप के जीवन में स्वयं को बिखेर देते हैं अथवा आप किसी दूसरे के जीवन में स्वयं को हर्षपूर्वक बिखरा जाते हैं और जो बिखरता है उसकी खुशबू सारी उम्र उस व्यक्ति को महकाती रहती है जिसके जीवन में वह स्वयं को बिखेर आता है । किसी के प्रेम में स्वयं को पंखुड़ी दर पंखुड़ी अलग कर देना ही शायद समर्पित प्यार है । आपकी इस रचना ने भी गुलाब की पब्खुरियाँ बिखेर दी हैं आज के दिन ..में बहुत सुन्दर रचना ..और सोच रही हु आपका मन कितना कोमल है जो गुलाब तोड़ते ऐसा ख्याल आया :-)
जवाब देंहटाएंमेरी नै रचना पर भी टिपण्णी दे
http://parulpankhuri.blogspot.in/2013/02/blog-post_26.html
गुलाब ही एक ऐसा फूल है जो बिखरता भी पूरे मन से हैं ।
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर रचना.बहुत बधाई आपको .
गहरी बात और बहुत सकारात्मक सोच .....!!
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा आलेख .....!!शुभकामनायें ...
बिखर कर भी खुशबू देने का हुनर सिर्फ गुलाब के फूल में होता है,,,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: पिता.
गुलाब की पंखुड़ियाँ आपके जीवन में सुख बिखराती रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही नज़रिए से देखा है गुलाब को.
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत ख़याल पेश किया है आपने ...."गुलाब ही एक ऐसा फूल है जो बिखरता भी पूरे मन से है"....ये पंक्ति तो कमाल की गहराई लिए है ....
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर एक नजर डालेगें तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी
तुम्हारी आवाज़ .....
Ati sudar abhivyakti. ..
जवाब देंहटाएंइतना सोचा समझा हुआ पोस्ट :)
जवाब देंहटाएंकभी इस बात पर ध्यान ही नहीं गई
तभी तो आप आप हो :)
__________
हॅप्पी रोज़ डे
Bahut sunder baat kahi hai aapne..aur andaaz bhi itna pyara laga jaise koi karib baith k kavitapaath kar raha ho..pasand aayi ye rachna..!
जवाब देंहटाएंMauka mile to ek nazar mere blog pr bhi dijiyega.. bahut bada koi writer to nhi hun bas likhne ki koshish karta hun..!
Abhaar!
abhilekh-dwivedi.blogspot.com
जिस तरह बिखर कर भी खुशबू फैला देना सिर्फ गुलाब की ही बात है, उसी तरह हर किसी के वश की बात भी नहीं है जो खुद बिखरे पर अपनी सुगंध दूसरों की हथेलियों में छोड़ कर...| बहुत कम शब्दों में बहुत गहरी बात कह दी आपने भैया...|
जवाब देंहटाएंबड़ी गहरी बात गुलाब के माध्यम से कही ,बिखरना- टूटने के अर्थ में न लेकर फैलने के अर्थ में लिया जाए ...👌
जवाब देंहटाएं