सोमवार, 26 मार्च 2012

" गुनगुनी सी रात....."



गुनगुनी सी रात में,
तुम्हे गुनगुनाना चाहता हूँ,
अनमने से मन को मनाना चाहता हूँ,
लग न जाए तेरी नज़र को मेरी नज़र,
उस नज़र की नज़र उतारना चाहता हूँ,
रह गई हर वो बात जो अनकही अनसुनी,
उसे सुनना और सुनाना चाहता हूँ,
मन ही मन दावे किये हैं बहुत इस दिल ने,
उन दावों को आज आजमाना चाहता हूँ ,
सच न लगे फिर भी मान लेना थोड़ा सा सच,
सच में प्यार जताना चाहता हूँ,
तुम तो एक फूल हो जिसमे ख़ुशबू है बहुत,
उस ख़ुशबू से थोड़ा महकना चाहता हूँ,
आवाज़ दूँ तो आ जाना ज़रूर,
जाते जाते बुझते चरागों  से तेरा दीदार चाहता हूँ ,
मरना ही सच है गर ज़िन्दगी का,
झूल कर तेरी बाहों में मरना चाहता हूँ | 

30 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर.....
    मन ही मन दावे किये हैं बहुत इस दिल ने,
    उन दावों को आज आजमाना चाहता हूँ ,

    हो सभी चाहतें पूरी......

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. रह गई हर वो बात जो अनकही अनसुनी,
    उसे सुनना और सुनाना चाहता हूँ,

    kuchh dil ne kaha......??

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर प्रयोग करते हैं आप....
    खूबसूरत रचना....
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  4. अनमने से मन को मनाना चाहता हूँ,
    लग न जाए तेरी नज़र को मेरी नज़र,
    उस नज़र की नज़र उतारना चाहता हूँ,
    वाह... बहुत खूबसूरत चाहतें... शुभकामनायें... आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या बात है , लाजवाब रचना के लिए बधाई स्वीकार करिए .

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन रचना..आशा है जल्दी ही ये तलाश असली रूप की, ख़त्म हो.. :)

    जवाब देंहटाएं
  7. गुनगुनी सी रात में,
    तुम्हे गुनगुनाना चाहता हूँ
    bahut komal kavita.....

    जवाब देंहटाएं
  8. सच न लगे फिर भी मान लेना थोड़ा सा सच,
    सच में प्यार जताना चाहता हूँ,
    तुम तो एक फूल हो जिसमे ख़ुशबू है बहुत,
    उस ख़ुशबू से थोड़ा महकना चाहता हूँ,
    आवाज़ दूँ तो आ जाना ज़रूर,
    जाते जाते बुझते चरागों से तेरा दीदार चाहता हूँ ,
    वाह वाह वाह बेहतरीन भाव संयोजन से सजी खूबसूरत प्रस्तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  9. रह गई हर वो बात जो अनकही अनसुनी,
    उसे सुनना और सुनाना चाहता हूँ,
    बस यही तो सबसे जरुरी है.
    खूबसूरत भावपूर्ण रचना.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति
    कल 28/03/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    ... मधुर- मधुर मेरे दीपक जल ...

    जवाब देंहटाएं
  11. तुम तो एक फूल हो जिसमे ख़ुशबू है बहुत,
    उस ख़ुशबू से थोड़ा महकना चाहता हूँ,
    आवाज़ दूँ तो आ जाना ज़रूर,
    जाते जाते बुझते चरागों से तेरा दीदार चाहता हूँ ,
    मरना ही सच है गर ज़िन्दगी का,
    झूल कर तेरी बाहों में मरना चाहता हूँ |
    bahut sunder
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर , सार्थक सृजन.

    कृपया मेरे ब्लॉग meri kavitayen पर भी पधारने का कष्ट करें, आभारी होऊंगा .

    जवाब देंहटाएं
  13. अपने मन के भावों को प्रकट करने का यह तरीका अच्छा लगा । मेरे पोस्ट पर आपका बेसब्री से इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  14. रात गुनगुनी, बात गुनगुनी,
    स्वप्नों की सौगात गुनगुनी।

    जवाब देंहटाएं
  15. मेरी ख्वाहिशों का हर लफ्ज़ तुम हो
    मेरे ख्यालों का हर विम्ब तुम हो
    तभी तो ........ बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  16. झूल के तेरी बाहों में मरने की चाहत ....
    बहुत ही लाजवाब है चाहत है ... अच्छा लगा पढ़ के ....

    जवाब देंहटाएं
  17. waah kya baat hai har ek shabd dil me utarta hua .......bas aapki rachna gungunane ko ji chah raha hai . hardik badhai .


    meri nayi post sapne par

    http://sapne-shashi.blogspot.in/2012/03/blog-post_28.html

    जवाब देंहटाएं
  18. तुम तो एक फूल हो जिसमे ख़ुशबू है बहुत,
    उस ख़ुशबू से थोड़ा महकना चाहता हूँ,
    आवाज़ दूँ तो आ जाना ज़रूर,
    जाते जाते बुझते चरागों से तेरा दीदार चाहता हूँ ,
    मरना ही सच है गर ज़िन्दगी का,
    झूल कर तेरी बाहों में मरना चाहता हूँ |
    .......सुन्दर !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  19. बहूत हि सुंदर.प्रेम रस से सराबोर रचना..
    बेहतरीन और लाजवाब प्रस्तुती....

    जवाब देंहटाएं
  20. .गुनगुनी सी रात में,
    तुम्हे गुनगुनाना चाहता हूँ,
    अनमने से मन को मनाना चाहता हूँ,
    लग न जाए तेरी नज़र को मेरी नज़र,
    उस नज़र की नज़र उतारना चाहता हूँ,.....बहुत सुन्दर .... भावों को बहुत ही सुन्दर शब्दो से पिरोए है..

    जवाब देंहटाएं
  21. मरना ही सच है गर ज़िन्दगी का,
    झूल कर तेरी बाहों में मरना चाहता हूँ |

    बहुत ही सुंदर पंक्तियाँ,....क्या बात है
    अमित जी,...समर्थक बन रहा हूँ आपभी बने खुशी होगी,....आभार

    जवाब देंहटाएं
  22. मरना ही सच है गर ज़िन्दगी का,
    झूल कर तेरी बाहों में मरना चाहता हूँ |

    बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले ...
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  23. इतने चाहने वाले मिल जाते हैं कि चाहत पे मरने भी नहीं देते |

    जवाब देंहटाएं
  24. दिल की आरजू ...बहुत खूबसूरती से बयां की है ..
    शुभकामनायें ...!!

    जवाब देंहटाएं
  25. नजर की नजर उतारना तो ठीक है लेकिन ये बांहों में झूल के मरना कौन सा स्टंट है जी? ऊ का कुली हैं और आप सूटकेस :)

    जवाब देंहटाएं