बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

"सी.टी.सी."........अर्थात.... "कॉस्ट टू कंपनी"..........."


एक साधारण सा टर्म आजकल प्रचलन में है 'सी टी सी ' , जिसका सीधा सा अर्थ है कि कोई व्यक्ति जिस कंपनी / ग्रुप में काम करता है उस कंपनी को उस व्यक्ति को अपने यहाँ काम के बदले कुल कितनी कीमत चुकानी पड़ती है | उस 'सी टी सी' में सभी प्रकार के लाभ , वित्तीय अथवा गैर वित्तीय , जुड़े होते हैं | 

इसी टर्म का प्रयोग अगर एक दूसरे सन्दर्भ में किया जाय तब और ही ज्यादा व्यापक अर्थ निकल आता है | 'कंपनी' का अर्थ किसी का 'साथ' भी होता है | और अक्सर किसी का साथ पाने के लिए कीमत भी चुकानी पड़ती है यथा :

१. किसी राज नेता की सी.टी.सी. -----------अपने सिद्धांतों और निजी जीवन से समझौता |
२.किसी पत्रकार की सी.टी.सी. --------------आपकी निजता और गोपनीयता समाप्त |
३.किसी पुलिस वाले की सी.टी.सी. ---------अपने ही घर में चोर घोषित हो जाएँ ,पता नहीं |
४.किसी माफिया की सी.टी.सी. -------------उसके लिए आप फिरौती के सिवाय कुछ नहीं |
५.ममता की सी.टी.सी. ----------------------समर्थन वापसी का भय |
६.अमर सिंह की सी.टी.सी.---------------- --जया प्रदा विलुप्त  |
७.केजरीवाल की सी.टी.सी.------------------अन्ना का विलीनीकरण |
८.दिग्विजय सिंह की सी.टी.सी.-------------कांग्रेस को लुप्त प्राय करने की ओर अग्रसर |
९.नरेंद्र मोदी की सी.टी.सी.-------------------मुस्लिम वर्ग से बैर , विश्व को नकारात्मक सन्देश |
१०.मायावती की सी.टी.सी.-------------------एक वर्ग विशेष का राज, शिक्षा विहीन समाज | 
११.ट्रेन में महिला सहयात्री की सी.टी.सी.------'आई.ए.एस.' जेल में |
१२. गर्ल फ्रेंड की सी.टी.सी.-------------------समय , सुकून का सत्यानाश और भीगा रूमाल जेब में ।
१३.पत्नी की सी.टी.सी. ------------------------उनके पक्ष में 'एस्क्रो' खाता प्यार का | (escrow account)
१४.बच्चों की सी.टी.सी.-----------------------मुस्कराहट , खिलखिलाहट  और जीवन्तता से भरपूर जीवन |
१५.ब्लॉगर की सी.टी.सी.---------------------बस तारीफ़ करती टिप्पणियाँ |
१६.फेसबुक फ्रेंड की सी.टी.सी.------------------रातों की नींद  |
१७. बॉस की सी.टी.सी. -----------------------पत्नी से नाराजगी |
१८."उनकी" सी.टी.सी.  -----------------------जोखिम जान का |


                            "मेरी सी.टी.सी. --------बस दो बोल प्यार के , फिर तो जान भी हाजिर है |"

19 टिप्‍पणियां:

  1. "आप बड़े अच्छे हैं" लीजिये, प्यार के एक बोल तो बोल दिया, दूसरा कहने में डरता हूँ कहीं आप सच्चो में ना!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. :-)

    बेहतरीन....
    लाजवाब पोस्ट..
    बहुत खूब..
    (पॉइंट नंबर १५ को मद्देनज़र रखते हुए )

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. हर सी टी सी के साइड इफेक्ट्स :).बढ़िया पोस्ट है.

    जवाब देंहटाएं
  4. हमारे लिए आपकी रचना को पढ़ना..." :-)" का सी टी सी !:)
    रोचक रचना !
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  5. कृपया मन मोहन सिंह की CTC=भारत की पुनः गुलामी और सोनिया गांधी की CTC=छल को और बढ़ाने का कष्ट करें।

    जवाब देंहटाएं