शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2013

" लालटेन सी ज़िन्दगी ......"


जलाता हूँ रोज़ ,
थोड़ा थोड़ा खुद को ,
रोशनी तो होती है ,
पर इर्द गिर्द ,
जमा कालिख भी होती है ,

मन मैला होता है जब ,
मांजता हूँ पोंछता हूँ ,
धीरे से बुझी बाती को बढाता हूँ ,
फिर से जलाने के लिए ,

पहले रोशनी अधिक ,
और कालिख कम थी ,
अब कालिख के आगे ,
रोशनी नम है ,

अब बाती बुझने को है ,
एक दिन भभक कर ,
रोशनी जब होगी खूब ,
ज़िन्दगी फिर तुझे ,
कालिख के नाम कर दूंगा ।

12 टिप्‍पणियां:

  1. रोशनी बँधी काँच से, प्रेरित तेल से। सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    और हमारी तरफ से दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें

    How to remove auto "Read more" option from new blog template

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहद अच्छी लगी कविता।

    आपको सपरिवार विजय दशमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर...वाकई लालटेन सुंदर बिंब बन उभरा है मनोभावों को व्‍यक्‍त करने के लि‍ए

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर बिम्ब और सुगठित शब्दों में भाव तरह उभर कर आये हैं.
    बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं