"शब्द भीतर रहते हैं तो सालते रहते हैं,
मुक्त होते हैं तो साहित्य बनते हैं"। मन की बाते लिखना पुराना स्वेटर उधेड़ना जैसा है,उधेड़ना तो अच्छा भी लगता है और आसान भी, पर उधेड़े हुए मन को दुबारा बुनना बहुत मुश्किल शायद...।
सोमवार, 27 सितंबर 2021
तकिया
'तकिया' का आविष्कार जिसने भी किया हो वह सदा स्मरणीय रहेगा।
तकिया पुराण भी बढ़िया रहा ।
जवाब देंहटाएंमनुहार के चक्कर में फ्रोजन शोल्डर न हो जाय ,😂😂😂
बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएं